हमेशा की तरह बिना किसी ठोस सोर्स के एक बार फिर भारतीय मीडिया ने दावा किया कि भारत के सबसे वांछित अंडरवर्ल्ड डॉन और मुंबई सीरियल बम धमाकों में आरोपी दाऊद इब्राहिम की हालत बेहद चिंताजनक है और पाकिस्तान के कराची में स्थित एक अस्पताल में उसका इलाज हो रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट में तो उसकी मौत की भी खबर चला दी गई।
इन खबरों की शुरुआत शुक्रवार(28 अप्रैल) देर रात को शुरू हुई और शनिवार(29 अप्रैल) को सुबह होते-होते भारतीय मीडिया में आग की तरह फैल गई। दरअसल, रिपोर्ट में दावा किया गया था कि दाऊद को दिल का दौरा पड़ा है, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लेकिन शनिवार को दाऊद के विश्वस्त करीबी छोटा शकील ने उसकी खराब सेहत को लेकर भारतीय मीडिया में आई खबरों को झूठा बताया है। शनिवार को एक अखबार से बात करते हुए छोटा शकील ने कहा कि दाऊद के बीमार होने संबंधी खबर में कोई सच्चाई नहीं है। यह सब अफवाह है।
इस खबर के बाद सोशल मीडिया पर लोग भारतीय मीडिया पर तंज कसने लगे। इस अफवाह पर पत्रकार रोहित सरदाना ने ट्वीट किया, ‘जिस हिंदुस्तान के पास दाऊद इब्राहीम की सबसे ताज़ा तस्वीर भी 20 साल पुरानी है, वहां मीडिया उसके मरने के सिर्फ़ क़यास ही लगा सकता है!
मीडिया के अलावा लोगों ने सरकार पर भी खूब व्यंग्य सके। साहिल ने सरकार और मीडिया दोनों पर व्यंग्य कसते हुए लिखा कि, ‘बीजेपी सरकार दाऊद को ना ला सकी कोई नहीं, लेकिन उसका एक फोटो लाकर मीडिया को दे देते, बेचारे 20 साल से एक ही फोटो को घसीट रहे हैं।’
पढ़ें, लोगों ने कैसे मीडिया और सरकार की उड़ाई खिल्ली:-
जिस हिंदुस्तान के पास दाऊद इब्राहीम की सबसे ताज़ा तस्वीर भी 20 साल पुरानी है, वहाँ मीडिया उसके मरने के सिर्फ़ क़यास ही लगा सकता है!#Dawood
— रोहित सरदाना (@sardanarohit) April 28, 2017
https://twitter.com/SahilThoughts/status/858251102411776000
करीब करीब 20 बगदादी को मार चुकी भारतीय मीडिया ने कल पहली बार दाऊद इब्राहिम को भी मार दिया @abpnewstv @aajtak @ZeeNews
— Swapnil (@JadhavSwapnil96) April 29, 2017
अगर दाऊद मर गया तो समझो मोदीजी से डर गया – भारतीय मीडीया
— Tasnim (@Tanim0104) April 29, 2017
"क्या दाऊद जवां रहने के लिए पतंजलि के प्रोडक्ट इस्तेमाल करता है?" #dawoodibrahimhttps://t.co/IFnXASTNLK pic.twitter.com/M4asnvld3T
— News18 India (@News18India) April 29, 2017
न्युज 18 लिखता है कि क्या दाऊद जवान
रहने केलिए पतंजलि प्रोडक्ट इस्तेमाल करते है ?तब जाके समझ आया की भारतीय मिडिया 136वें
स्थान पर क्यो है?— Ashraf Hussain (@AshrafFem) April 29, 2017
दाऊद को तो खैर अब जाकर Paralysis हुआ है लेकिन उसे भारत लाने का दावा करने वाला तंत्र और व्यवस्था तो बहुत पहले से ही इस बीमारी से ग्रसित है.
— Anuraag Muskaan (@anuraagmuskaan) April 29, 2017
जी न्यूज वालो ने तो एक दिन दाऊद की प्रॉपर्टी भी जब्त करवा दी थी ??? यार चमचागिरी तक ठीक है, झूठी खबर तो ना दिखाओ कम से कम https://t.co/FAzd4tV6kQ
— मुन्ना (@FasterMK) April 18, 2017
इंशाअल्लाह डरपोक भगोड़ा दाऊद इब्राहीम मर गया ?लगता है James Bond 007 Ajit Doval की सेना ने Surgical Strike को बखूबी अंजाम दें दिया है ⛳???
— Nation First Pinku (@imPk_Lucknowi) April 29, 2017
अगर दाऊद अपनी प्राकृतिक मौत मरता है तो मान लीजिए कि बीजेपी 2019 की स्ट्रेटेजी का एक एक्का कट गया …..
दाऊद का… https://t.co/mrC7hk2jnX
— Vivek Rai (@RaiVivek0303) April 29, 2017
दाऊद की मौत की खबर सुनकर भारतीय मीडिया की कई पत्रकार विधवा हो गई.. #dawoodibrahim
— YogesH BHARGAVA ??BJP, 2019 for Modi (@Yogesh6Bhargav) April 29, 2017
गौरतलब है कि वर्ष 1993 के मुंबई सीरियल बम धमाकों में दाऊद मुख्य आरोपी है। उन धमाकों में 257 लोगों की मौत हो गई थी और 700 से अधिक लोग घायल हुए थे। ऐसा कहा जाता है कि दाऊद अपने पाकिस्तान में रहता है। हालांकि, पाकिस्तान इस बात को अक्सर खारिज करता रहता है कि दाऊद उसके यहां छिपा बैठा है।