यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर से ईवीएम पर सवाल उठाए हैं और उनमें छेड़छाड़ होने की आशंका जाहिर की है। लेकिन इस बार उन्होंने पेट्रोल पंपों पर चिप के जरिए हो रही धोखाधड़ी से ईवीएम में छेड़छाड़ से जोड़ दिया है।
जब रिमोट के द्वारा चिप से पेट्रोल की चोरी बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के हो सकती है तो ईवीएम से भी। टेक्नोलॉजी का गलत इस्तेमाल रोकना होगा।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 29, 2017
बता दें कि, शुक्रवार (28 अप्रैल) को ही लखनऊ में कई पेट्रोल पंपों पर छापे मारे गए थे जिसमें खुलासा हुआ था कि चिप के जरिए पेट्रोल की चोरी हो रही है और गाड़ियों में कम पेट्रोल भरा जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 पेट्रोल पंप मालिकों समेत 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। अखिलेश ने इसी घटना को आधार बनाकर ईवीएम पर सवाल उठाए हैं।
आपको बता दें कि यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी बीजेपी पर ईवीएम में छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था। मायावती के बाद अखिलेश यादव ने भी उनके सुर में सुर मिलाए थे।