कोलकाता में शनिवार(29 अप्रैल) को एक भयानक कार दुर्घटना में मॉडल और एंकर सोनिका चौहान की मौत हो गई। यह हादसा शनिवार को कोलकाता के रासबेही एवेन्यू के पास हुआ। हादसे के दौरान सोनिका अपने दोस्त और प्रसिद्ध बंगाली अभिनेता विक्रम चट्टोपाध्याय के साथ टोयोटा कोरला गाड़ी में कहीं जा रही थीं।
फोटो: ANIबताया जा रहा है बिक्रम अपनी सफेद रंग की टयोटा कार को खुद चला रहे थे। लेकिन अचानक रासबेही एवेन्यु के पास वह संतुलन खो बैठे और उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई।
गाड़ी के टकराने की काफी तेज आवाज आई, जिससे मौके पर लोग इकटठ्ठा हो गए और दोनों को गाड़ी से बाहर निकाला।
WB: Bengali actor Bikram admitted in the hospital with serious injuries, co-passenger model Sonika died after an accident in Kolkata. pic.twitter.com/sjdmIY3dWr
— ANI (@ANI) April 29, 2017
मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को अस्पताल लेकर गए, जहां सोनिका को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, विक्रम को सिर पर चोट लगी थी। यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह के खत्म हो गई है। जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ है वह विक्रम की ही थी।
बता दें कि सोनिका चौहान पश्चिम बंगाल की प्रमुख मॉडलों में से एक थी। सोनिया प्रो कबड्डी लीग में एंकरिंग भी की थी। इसके अलावा सोनिका ने टीवी न्यूज चैनल NDTV प्राइम को होस्ट भी कर चुकी हैं। विक्रम भी बंगाली फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता हैं।