दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में चोर को मारी गोली, फिर जान बचाने के लिए किया रक्तदान, फिर भी नहीं बची जान

0

रोहिणी इलाके में पुलिस ने एक चोर को गोली मारी, फिर जान बचाने के लिए रक्तदान भी किया लेकिन चोर की जान नहीं बचाई जा सकी। दिल्ली पुलिस ने नितिन उर्फ सोनू (24) और सलमान को कल रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में कथित तौर पर चोरी करते देखा।

file photo

पीटीआई की ख़बर के अनुसार, पुलिस ने बताया कि सोनू ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाईं, बदले में पुलिस ने भी उस पर गोलियां चलाईं। उसके पैर, शरीर के निचले हिस्से और हाथों में कुल पांच गोलियां लगीं और वह गिर पड़ा। इस दौरान उसका दूसरा साथी सलमान मौके से फरार हो गया।

रोहिणी के डीसीपी ऋषि पाल ने बताया कि सोनू को अस्पताल ले जाया गया और प्रशांत विहार पुलिस थाने के चार पुलिसकर्मियों ने उसकी जान बचाने के लिए रक्तदान किया लेकिन कल रात उसकी मौत हो गई। अस्पताल के चिकित्सकों ने कहा कि उसे चार यूनिट खून की जरूरत है जोकि गोलीबारी में शामिल रहे चार पुलिसकर्मियों ने दिया।

इनमें प्रशांत विहार के थाना प्रभारी एसएस राठी और कांस्टेबल अशोक भी शामिल थे। डीसीपी ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने उन्हें बताया कि संदिग्ध पर गोली चलाना उनकी ड्यूटी का हिस्सा था और रक्तदान उनका ”मानवीय कर्तव्य।”

Previous articlePolice directed to record statement against Radhe Maa
Next articleChakma & Hajong communities cannot be givent ST status: Kiren Rijiju