हरभजन सिंह ने पीएम मोदी को ट्वीट कर जेट एयरवेज के पायलट की नस्लभेदी टिप्पणी पर की कार्रवाई मांग

0

भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने बुधवार को विमान कंपनी जेट एयरवेज के पायलट पर एक भारतीय यात्री के खिलाफ ‘नस्ली’ टिप्पणी करने का आरोप लगाया। हरभजन सिंह ने पायलट पर नस्लीय भेदभाव, महिला और एक दिव्यांग व्यक्ति से मारपीट का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

हरभजन ने पहले अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया। टि्वटर पर भज्जी ने लिखा कि पायलट, जिसका नाम ब्रंड हॉसलिन था, ने एक महिला के साथ हाथापाई की और शारीरिक रूप से असक्षम व्यक्ति को गाली दी।’ पायलेट ने यात्रा कर रहे दो भारतीयों को अपमानित करते हुए फ्लाइट से निकल जाने को कहा, जबकि वो खुद इसी एयरलाइंस के लिए भारत में काम कर रहे हैं।

अपने तीसरे ट्वीट में हरभजन सिंह ने लिखा, ‘इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। हमारे देश में ऐसी चीजों को न तो सहन किया जाना चाहिए और न ही इसकी इजाजत दी जानी चाहिए। आइए एक साथ मिलकर इसका हल निकालें’।

जबकि इस मामले में  NDTV को दिए बयान में कंपनी ने कहा, ‘जांच के बाद सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे. एयरलाइन ने गेस्ट, संबंधित विभागों और एजेंसियों से मिली जानकारी के आधार पर अपनी पॉलिसी के अनुसार इसकी पूरी जांच शुरू कर दी है.’

Previous articleUK broadcasting regulator slams Times Now for biased coverage on Uri attacks
Next article1,790 candidates lose deposit in MCD polls, 40 from AAP and 92 Congress