अन्ना हजारे ने केजरीवाल पर बोला हमला, कहा- कथनी और करनी में फर्क की वजह से AAP की हुई हार

0

दिल्ली नगर-निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली करारी हार के बाद सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने इसको लेकर आप पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि, आप पार्टी पर लोगों का भरोसा कम हुआ साथ ही उन्होंने कहा कि, केजरीवाल ने जो कहा वो नहीं किया।

PHOTO- ANI

लेकिन आम आदमी पार्टी की हार के लिए मुझे दुख है। साथ ही उन्होंने कहा कि, कथनी और करनी में फर्क ने आम आदमी पार्टी को हराया। साथ ही अन्ना हजारे ने कहा, मेरे बताए हुए मार्ग पर नहीं चले केजरीवाल, इसलिए आज करारी हार हुई। उन्होंने केजरीवाल पर सत्ता के लोभ का आरोप लगते हुए कहा कि कुर्सी मिलने पर केवल सत्ता ही दिखाई देती है।

उन्होंने ये भी कहा कि मैंने केजरीवाल को दिल्लीवासियों के लिए काम करने की सलाह दी थी। अन्ना ने कहा कि सत्ता मिलने पर लोग समाज के लिए काम करना भूल जाते हैं। इतना ही नहीं आगे उन्होंने कहा कि, हार के बाद EVM को गलत कहना गलत है, अगर गड़बड़ी है तो उसे साबित करें।

Previous articleMCD Elections 2017 Result: BJP wins 103 wards in MCD polls
Next articleMCD Elections 2017 Result: Handed drubbing by BJP, AAP cries foul