पानी टैंकर घोटाला: शीला दीक्षित के खिलाफ FIR की तैयारी

0

पानी टैंकर घोटाले के मामले की जांच करने के लिए 19 जुलाई को गठित की गयी जांच समिति की रिपोर्ट का हवाला देते हुए दिल्ली के क़ानून एवं जल मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित तथा घोटाले में लिप्त जल बोर्ड के सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज़ करने की मांग की है।

अपने पत्र के माध्यम से कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं तत्कालीन जल बोर्ड की अध्यक्षा शीला दीक्षित तथा जल बोर्ड के अन्य सदस्यों द्वारा टैंकरों के माध्यम से पानी वितरण करने के मामले में बार बार कानून को नजरअंदाज किया गया।

जांच समिति की रिपोर्ट के अनुसार पानी टैंकर के वितरण में हुए घोटाले से दिल्ली जल बोर्ड को करीब 400 करोड़ रुपयों का नुकसान होने का अनुमान है।

Previous articlePakistan summons Indian High Commissioner for ceasefire violations
Next articleभारत में सोलर ऊर्जा की ओर ध्यान क्यों नहीं?