VIDEO: एंटी रोमियो वाले दारोगा ने शराब के नशें में बार बालाओं के साथ लगाए ठुमके

0

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिदायत के बाद भी यूपी के पुलिसकर्मियों पर कोई असर नही पड़ रहा है। हमेशा सुर्खियों में रहने वाली यूपी पुलिस एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है। जहां एक तरफ योगी आदित्यनाथ ने पूरे यूपी में रोमियो को पकड़ने की कवायद शुरू की है, वहीं रोमियो को पकड़ने वाला ही रोमियो बनते जा रहे है।

मामला यूपी के गोंडा का है यहां बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते दारोगा जी का वीडियो वायरल हो गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दारोगा ब्रजभूषण यादव शराब के नशे में जमकर नाचे, सरकारी पिस्टल लगाकर बार बालाओं पर शराब भी फेंकी।

एंटी रोमियो वाले दारोगा ने शराब के नशें में बार बालाओं के साथ …

Video: एंटी रोमियो वाले दारोगा ने शराब के नशें में बार बालाओं के साथ किया अश्लील डांस

Posted by जनता का रिपोर्टर on Monday, 24 April 2017

 

खबरों के मुताबिक ब्रजभूषण मनकापुर कोतवाली में तैनात हैं। निजी कार्यक्रम में तमाम कथित संभ्रांत लोगों ने भी बार बालाओं के साथ उन्होंने जमकर ठुमके लगाये।

इस कार्यक्रम में वहां के तमाम मानिंद लोग भी थे और सबके साथ दरोगा जी ने बारबालाओं पर शराब फेंकी और जमकर डांस क़िया। लेकिन अब उनका के रोमियो रूप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Previous articlePDP leader Abdul Gani Dar shot at by militants
Next articleNawazuddin Siddiqui’s ‘DNA test’ reveals he is 16.66% Hindu and…