जानिए PM मोदी ने किक्रेटर की बेटी को क्यों दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, क्यों इस बच्ची ने खींचा प्रधानमंत्री का ध्यान

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार रात किक्रेटर जोंटी रोड्स की बेटी ‘इंडिया’ को उसके जन्मदिन पर को ट्वीट अपनी शुभकामनाएं दीं।

 

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाडी की बेटी इंडिया को बधाई देते हुए हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि, हैप्पी बर्थडे टू इंडिया, फ्रॉम इंडिया।’ वही प्रंधानमंत्री के इस ट्वीट पर कई बार रिट्वीट किया गया। आपको बता दें कि जोंटी आईपीएल के कारण अभी भी भारत में ही हैं।

जोंटी रोड्स ने अप्रैल 2015 में अपनी बेटी का नाम ‘इंडिया’ रखा था। रोड्स की बेटी का जन्म भारत में ही हुआ था, वह भी आईपीएल के 2015 सीजन के दौरान। भारत से जुड़ाव को देखते हुए रोड्स ने अपनी बेटी का नाम इंडिया रख दिया। रोड्स दक्षिण भारत के मंदिरों में अपनी बेटी इंडिया के लिए पूजा भी करवा चुके हैं।

2015 अपनी बेटी का नाम इंडिया रखने की वजह बताते हुए कहा था कि वो भारत के संस्कृति, सभ्यता से इतना प्रभावित हुए हैं कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इंडिया रख दिया।

Previous articleBFI will not allow its boxers for Amir Khan’s pro-league
Next articleBannet Dosanjh emerges as the winner of “Rising Star”