VIDEO: जानिए क्या हुआ, जब बीच रोड पर कार को खींचता हुआ ले गया ट्रक चालक

0

इन दिनों सोशल मीडिया पर अमेरिका के कैलिफोर्निया राजमार्ग का एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि, कैसे एक ट्रक वाला कार को खींचकर लेकर जा रहा है। कैलिफ़ोर्निया के ब्रायन स्टीमके ने इस वीडियो को अपने फोन पर रिकॉर्ड किया है और इसे 20 अप्रैल को अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है, जिसे छह लाख से अधिक लोग देख चुके है।

लॉस एंजेल्स टाइम्स के अनुसार, ट्रक ने सैन बर्नार्डिनो काउंटी फ्रीवे में लगभग (1.6 किलोमीटर) के साथ कार को खींचकर अपने साथ ले गया। 50,000 पाउंड गाजर से भरे दो लॉरियों को ले जा रहा था। वहीं ट्रक चालक का कहना है कि, उसे पता ही नही चला कि वह कार को खींचता हुआ लेकर जा रहा था।

Going home coming up the freeway on the 15 and this is what I saw wow intense the poor guy got drug at least 4 miles

Posted by Brian Steimke on Wednesday, 19 April 2017

बाद में ब्रायन स्टीमके नाम के एक शख्स ने ट्रक को आकर रुकवाया और जब ब्रायन स्टीमके ने ट्रक चालक से पूछा की तुम ऐसा क्यों कर रहें तो ट्रक चालक ने कहा कि उसे नहीं पता था कि वह कार को खींचकर लेकर जा रहा है। फेसबुक पर इस वीडियो को अब तक छह मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है इतना ही नही इस वीडियो को अब तक 6 लाख ने ज्यादा बार शेयर भी किया जा चुका है।

Previous articleUber Moves HC for Rs 12 cr in damages from taxi owners bodies
Next articleVacancies in bodies under Juvenile Justice Act affecting implementation: Supreme Court judge