कर्जमाफी की मांग को लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन कर रहें तमिलनाडु के आंदोलनकारी किसानों ने सोमवार (22 अप्रैल) को मानव मूत्र पी कर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि, इसे पहले सोमवार (10 अप्रैल) को साउथ ब्लॉक में प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर सड़क पर न्यूड होकर प्रदर्शन किया था।
photo- ANIमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किसानों ने चेतावनी दी कि अगर इसके बावजूद सरकार ने उनकी मांग नहीं पूरी की तो अगली बार वो मानव मल खा कर विरोध प्रदर्शन करेंगे। धरने पर बैठे एक किसान ने मीडिया से कहा, ‘हमें तमिलनाडु में पीने को पानी नहीं मिल रहा है। पीएम मोदी हमारी प्यास को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसलिए हमारे पास अपना मूत्र पीने के अलावा और कोई चारा नहीं है।’
Tamil Nadu farmers drink urine protesting over drought relief funds and waiver of farmers' loans at Delhi's Jantar Mantar. pic.twitter.com/LmxqzZktHi
— ANI (@ANI) April 22, 2017
आपको बता दें कि, तमिलनाडु में सूखे की मार और कर्ज़ में दबे लगभग 100 किसान जंतर-मंतर पर प्रोटेस्ट कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से ये किसान विरोध के अलग-अलग तरीके अपना रहे हैं। किसानों की मांग है कि सूखे की वजह से हुए नुकसान के लिए सरकार इन्हें मुआवज़ा दे, इनका कर्ज़ भी माफ़ किया जाए।
बता दें कि यह किसान लगभग 38 दिन से जंतर- मंतर पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। किसानों को समर्थन देने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और डीएमके नेता स्टालिन भी धरना स्थल पर गए थे।