महाराष्ट्र के नागपुर में शिवसेना कार्यकर्ताओं के हंगामे का एक ताजा वीडियो वायरल हो रहा है। शिवसैनिकों ने कॉलेज के एक टीचर की पहले जमकर पिटाई की और फिर उसके मुंह पर कालीख पोत दी। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। टीचर पर कथित तौर पर एक छात्रा से बदसलूकी का आरोप है। यह मामला नागपुर के अम्बाजरी पुलिस थाना क्षेत्र का है।
शिवसेना कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्होंने शिक्षक के मुंह पर कालीख इसलिए पोती, क्योंकि टीचर ने 13 अप्रैल को अपनी एक छात्रा के साथ यौन शोषण किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धर्मपीठ पॉलिटेक्निक कॉलेज के अध्यापक अमित गनवीर पर आरोप है कि परीक्षा हॉल में अपनी एक छात्रा के साथ यौन शोषण किया था।
Nagpur(Maha): Shiv Sena workers blacken face of a college lecturer over charges of allegedly asking a female student for sexual favours. pic.twitter.com/fjW0B4Q16v
— ANI (@ANI) April 20, 2017
छात्रा ने टीचर की शिकायत शिवसेना कार्यकर्ताओं से की, जिसके बाद शिवसैनिकों ने शिक्षक के साथ ऐसा सलूक किया। रिपोर्ट के मुताबिक, टीचर के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बारे में पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिक्षक ने छात्रा को परीक्षा के दौरान नकल करते हुए पकड़ा था।
इसके बाद शिक्षक ने छात्रा का पहचान पत्र, परीक्षा टिकट और मोबाइल छीन लिया था। बाद में वापस करने और उसे परीक्षा में बैठने देने के बदले आरोपी शिक्षक ने छात्रा के साथ अभद्र व्यवहार किया।