दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का घोषणा-पत्र बुधवार को जारी किया। पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री निवास पर इसको औपचारिक रूप से जारी किया।
हालांकि आम आदमी पार्टी अपने घोषणा-पत्र की सबसे बड़ी घोषणा एमसीडी जीतने पर हाउस टैक्स माफ करने का ऐलान पहले ही कर चुकी हैं, अब घोषणा-पत्र में पार्टी अपने अन्य वादों और इरादों का ब्यौरा दिया। आम आदमी पार्टी का घोषणापत्र बीजेपी, स्वराज इंडिया पार्टी और कांग्रेस के दो घोषणापत्र जारी होने के बाद आया।
घोषणा पत्र में कहा गया कि सभी एमसीडी स्कूलों में नर्सरी और केजी कक्षा की शुरूआत की जाएगी। इसके अलावा इन सरकारी स्कूलों के टीचर्स को ट्रेनिंग के लिए विदेश भी भेजा जाएगा। इसके अलावा दिल्ली के लोगों से निगम चुनावों मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कई वादें किए जो निम्न प्रकार से है।
- कॉन्ट्रेक्ट पर काम करने वाले सफाई कर्मचारियों को पक्का करेंगे।
- नगर निगम के सर्टिफिकेट ऑनलाइन मिलेंगे।
- 100 मीटर के प्लॉट के लिए पहले से मंजूर नक्शा मिलेगा।
- नालों की सफाई की जाएगी ताकि बारिश का पानी इकट्ठा न हो
- नगर निगम को भ्रष्टाचार से मुक्त करेंगे-
- 3 साल में दिल्ली से डेंगू-चिकनगुनिया को खत्म करेंगे
- सफाई कर्मचारियों की संख्या को बढ़ाया जाएगा-