बेंगलुरु पुलिस ने एक व्यापारी को ब्लैकमेल और उससे मोटी रकम वसूलने के आरोप में एक न्यूज चैनल के सीईओ को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम लक्ष्मी प्रसाद वाजपेयी है और वो कन्नड़ भाषा के न्यूज़ चैनल “जनश्री” के सीईओ है। आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
photo- न्यूज़ क्राइम 24मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक पुलिस ने कन्नड़ न्यूज चैनल के सीईओ लक्ष्मी प्रसाद वाजपेई (42) को शहर के एक बिल्डर से 25 लाख रुपए की वसूली मांगने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि वाजपेयी ने कारोबारी और उसकी कंपनी का आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित करने की धमकी देकर 10 करोड़ रुपए मांगे थे।
न्यूज चैनल इस वीडियो का एक हिस्सा पहले ही प्रसारित कर चुका था ताकि कारोबारी पर पैसा देने के लिए दबाव बनाया जा सके। चैनल के सीईओ लक्ष्मी ने 40 मिनट का प्रोग्राम तैयार किया, जिसमें उसने बताया कि कैसे बिल्डर सरकार और निवेशकों के साथ धोखा कर रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने दावा किया है कि, वाजपेयी अपने चैनल में टारगेट की छोटी सी स्टोरी टेलीकास्ट करते जिसका मकसद व्यापारी और उसके प्रतिष्ठान की छवि को धूमिल करना होता। व्यापारी डर जाते कि कही बाजार में उनकी साख न गिर जाए और फिर ऐसे लोगों से वाजपेयी मनमानी रकम वसूलते।