सोशल मीडिया पर एक कांग्रेस विधायक का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पुलिस अधिकारियों को चेतावनी दे रहे है। वीडियो में विधायक कहते है कि या तो वे उनके समर्थकों की मांगों को मान लें, अन्यथा नतीजा भुगतने के लिए तैयार रहें।
खदूर साहिब से सत्तारूढ़ पार्टी के विधायक रमनजीत सिंह सिक्की वीडियो में पुलिस अधिकारियों को धमकाते दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद विपक्षी शिरोमणि अकाली दल उन पर हमला तेज कर दिया है।
भाषा की खबर के अनुसार, वीडियो में सिक्की कहते दिख रहे हैं, ‘‘मैंने डीएसपी से बोला है कि वह अपने एसएचओ को कह दें कि मेरा कोई भी दोस्त उनसे मिलने के बाद नाखुश होकर नहीं लौटना चाहिए।
अगर मेरा कोई भी समर्थक एसएचओ की कार्यप्रणाली से नाखुश होगा तो मैं खुद उस पुलिस थाने जाऊंगा और ऐसा नहीं होना चाहिए, अन्यथा मुझे उस पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करनी होगी।’’
पूर्व वित्त मंत्री परमिंदर सिंह ढींढसा ने कहा कि सिक्की एसएचओ को सीधे धमकी देते हुए घोषणा कर रहे हैं कि अगर उनके समर्थकों की नहीं सुनी गई तो वह अधिकारी को खुद सबक सिखाएंगे। उन्होंने कांग्रेस विधायक के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की।