अभय देओल की टिप्पणी के बाद सोनम कपूर को क्यों डिलीट करने पड़े अपने ट्वीट?

0

अभिनेता अभय देओल ने बुधवार (12 अप्रैल) को फेसबुक अकांउट पर बॉलीवुड के कई सेलेब्रिटिज पर फेयरनेस क्रीम और ब्रांड एंडोर्समेंट किये जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं। इस लिस्ट में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, विद्या बालन, सोनम कपूर जैसे तमाम सितारें शामिल हैं।

file photo

दरअसल, अभय देवल ने अपने फेसबुक पोस्‍ट में कई बॉलीवुड एक्‍टर्स के ‘गैरजिम्‍मेदार’ होने के सबूत सामने रखे हैं।पोस्‍ट में फोटो के साथ ही विज्ञापन किए जाने वाले प्रोडक्‍ट और विज्ञापन के तरीके पर तीखी टिप्‍पणी की है।

इन सभी विज्ञापनों में अभय ने सोनम कपूर के फेयरनेस विज्ञापन को भी पोस्‍ट किया और लिखा, ‘इस तरह के विज्ञापन के पक्ष में कहने को कुछ नहीं है क्‍योंकि यह अपनी पैकेजिंग के एक तरफ लिखता है, ‘भारतीय महिलाए सहमत, स्किन 88 प्रतिशत तक गोरी नजर आई।’

लेकिन लगता है सोनम कपूर को अभय का इस तरह से अपने ऊपर कमेंट करना पसंद नहीं आया और सोनम ने अभय देओल को उनकी बहन ईशा देओल के ही फेयरनेस विज्ञापन की याद दिला दी।

सोनम ने ईशा के विज्ञापन की फोटो ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं तुम्‍हारी बात और मत से पूरी तरह सहमत हूं और जानना चाहती हूं कि इसपर भी तुम्‍हारे विचार जानना चाहती हूं।’ ‘इसके बारे में तुम्‍हारा क्‍या ख्‍याल है…?’

सोनम के इस ट्वीट के चलते ट्व‍िटर पर उन्‍हें काफी ट्रोल किया गया जिसके बाद उन्‍होंने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया। बता दें कि, सोनम के इस ट्व‍िट के बाद अभय ने जवाब में कहा, ‘यह भी गलत है। मेरे विचार जानने के लिए मेरी पोस्‍ट पढ़ें।’

 

 

 

 

Previous articleWatch-Thai man runs like headless chicken as snake tries to bite his bottom
Next articleED conducts searches on CAs, tax professionals in Delhi