आम आदमी पार्टी ने बताई राजौरी गार्डन सीट हारने की वजह

0
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए राजौरी गार्डन सीट पर हार को स्वीकार करते हुए कहा कि आगे भी वहां आम आदमी पार्टी काम करती रहेगी। इस बीच एक सवाल के जवाब में उन्होंने इस सीट के हाथ से जाने की वजह का खुलासा करते हुए बताया कि जरनैल सिंह के इस्तीफा इस सीट के खोने का कारण बना।
file photo

आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है। दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से बीजेपी-अकाली गठबंधन के उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस सीट से जीत हासिल की है।

बता दें कि, रविवार (9 अप्रैल) को इन सभी सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इस उपचुनाव में बीजेपी की लहर साफ तौर पर दिखाई दे रही है। दिल्ली में बीजेपी से जीत हासिल की है। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर हैं, वहीं केजरीवाल की पार्टी तीसरे नंबर पर है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि जिन सीटों के नतीजे आज आने हैं, इनमें राजस्थान-धौलपुर, मध्य प्रदेश- अटेर, बांधवगढ़, झारखंड-लिट्टीपाड़ा, पश्चिम बंगाल-कांठी दक्षिण, असम-धेमाजी, कर्नाटक-नंजनगुड, गुंडलुपेट, हिमाचल, प्रदेश-भोरांजी और सिक्किम- अपर बुरटुक शामिल है।

Previous articleSrinagar repoll: Only one per cent voting in first three hours
Next articleKohli returns for RCB ahead of IPL clash against Mumbai Indians