काले धन को लेकर चिदंबरम ने PM मोदी पर साधा निशाना, पूछा- ‘RK नगर में बांटा गया धन क्या सफेद धन था?’

0

चुनाव आयोग ने तमिलनाडु की आरके नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को रद्द कर दिया है।मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन के इस्तेमाल की खबरों के बाद निर्वाचन आयोग ने यह फैसला लिया है।

आरके नगर उपचुनाव रद्द होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पीएम मोदी पर पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या नोटबंदी के उनके फैसले से वांछित परिणाम हासिल हुआ है।

पी चिदंबरम ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हमें बताया गया था कि नोटबंदी से काले धन पर लगाम लग गई है। आर के नगर में बांटा गया धन क्या सफेद धन था?’’

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आयोग ने राज्य के चुनाव अधिकारियों के साथ कई दौर की बैठकों के बाद यह फैसला लिया।तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर पर वोटर्स को पैसा बांटने का आरोप लगा था।

उनके सहयोगी परिसरों में छापेमारी में खुलासा हुआ था कि 89 करोड़ रूपये आरके नगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं के बीच बांटने के लिए लाए गए थे। जिसके बाद चुनाव आयोग ने आरके नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को होने वाले उपचुनाव को रद्द कर दिया।

आपको बता दें कि पूर्व सीएम जे जयललिता के निधन होने की वजह से इस सीट पर उपचुनाव होना था। उनका निधन पिछले साल पांच दिसंबर को हुआ था।

यहां से शशिकला का भतीजा दिनाकरन एआईएडीएमके का उम्मीदवार हैं। जिन्हें जेल जाने से पहले शशिकला ने पार्टी का डिप्टी जनरल सेक्रेटरी बनाया था।

Previous articleGovernment faces embarassment as Minister absent in Rajya Sabha
Next articleUnemployment rate in Uttar Pradesh higher than national average: Government