BJP विधायक के विवादित बोल, कहा- ‘राम मंदिर का विरोध करने वालों का सिर काट देंगे’

0

एक तरफ सुप्रीम कोर्ट अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद विवाद को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को आपस में बातचीत कर मामले का हल निकालने की सलाह दे रहा है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियों के नेता इस मामले पर हर रोज विवादित बयान दे रहे हैं।

फोटो: ANI

इस बीच बीजेपी के एक विधायक ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बेहद विवादित बयान दिया है। तेलंगाना के गोशामहल(हैदराबाद) से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने विवादास्पद बयान देते कहा कि अगर कोई अयोध्या में राम मंदिर बनने का विरोध करेगा तो वह उसकी गर्दन काट देंगे।

खबरों के मुताबिक, राजा सिंह ने रविवार को हैदराबाद में कहा कि मेरा यह बयान उन लोगों के लिए है जो यह कहते हैं कि राम मंदिर का निर्माण हुआ तो गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। हम उनके इस बात के कहने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि हम उनका सिर काट सके।

इतना ही नहीं बीजेपी विधायक ने अपने बयान पर सफाई देने के बजाय मीडिया से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर के लिए जान दे भी सकते हैं और जान ले भी सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाली राम नवमी तक राम मंदिर बनाकर रहेंगे।

बता दें कि राजा सिंह अपने विवादित बयानों को लेकर पिछले दौरान भी कई बार सुर्खियों में आ चुके हैं।

 

 

 

Previous articleRajouri Garden by-election ‘referendum on Kejriwal govt’, AAP blames confusion on dates for low turnout
Next articleBlasts hit Egypt’s Coptic churches; 27 dead, over 100 injured