UP के इस जज ने मात्र 327 दिन में 6065 केसों का निपटारा कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

0

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले की परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश तेज बहादुर सिंह ने मात्र 327 वर्किंग डेज में 6,065 मामलों का निपटारा कर गिनीज विश्व रिकॉर्ड कायम किया है। बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर के जज तेजबहादुर सिंह ने जो कारनामा किया है, उसकी तारीफें देश ही नहीं दुनियाभर में हो रही हैं।

जज तेज बहादुर सिंह ने शुक्रवार(7 मार्च) को मीडिया को बताया कि उन्होंने जिले में वकीलों की हड़ताल के बावजूद 327 कार्य दिवस में 6,065 मामलों का निस्तारण किया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड ने विश्व रिकॉर्ड कायम करने वालों में जज तेज बहादुर सिंह के नाम को जोड़े जाने की पुष्टि की है।

जज ने कहा कि अदालतों में लंबित मामलों में कमी लाने और मुकदमा करने वालों को न्याय देने के लक्ष्य के साथ उन्होंने यह कदम उठाया। उन्होंने कहा कि देश में यह अब तक का सबसे ज्यादा केसों का निपटारा है।

सिंह ने कहा कि उनके दिए गए फैसलों में 903 मुकदमों में पति-पत्नी को न्यायालय द्वारा स्वयं सौहाद्र्रपूर्ण तरीके से समझाया गया तथा उनका घर टूटने से बचाया गया और वे लोग खुशी से अपना घर बसाने चले गए।

Previous articleABVP alleged disrespect to national anthem by Kashmir students
Next articleModi, Sheikh Hasina hold talks on key issues