IPL- 10: बेटे अबराम संग KKR को सपोर्ट करने पहुंचे शाहरुख खान, चर्चा का विषय बना अबराम का ‘टैटू’

0

आईपीएल सीजन 10 के तीसरे मैच में शुक्रवार(7 मार्च) को राजकोट में खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स(केकेआर) ने गुजरात लायंस को 31 गेंद रहते ही 10 विकेट से हरा दिया। यह मैच विशेष तौर से बेटे अबराम संग बॉलीवुड के ‘किंग’ शाहरुख खान की मौजूदगी की वजह से सुर्खियों में छाया रहा।

कोलकता नाईट राइडर्स के सह-मालिक बॉलिवुड स्टार शाहरुख अबराम के साथ अपनी टीम की हौसला आफजाई करते नजर आए।

खास बात ये रही कि दर्शकों और मीडिया के कैमरे का केंद्र शाहरुख नहीं, बल्कि अबराम थे जो रैलिंग पर झुककर मजे से मैच का आनंद ले रहे थे।

दरअसल, किंग खान की तरह अबराम का एक ‘टैटू’ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और मीडिया की नजर अबराम के सीने पर छपे टैटू पर पड़ी, जिसके बाद चर्चाएं शुरू हो गई। अबराम की ये तस्वीरें इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि ठीक ऐसा ही टैटू शाहरुख खान भी बनवा रखे हैं।

https://twitter.com/Deepak_SRKian/status/850398527863885825?ref_src=twsrc%5Etfw&ref_url=https%3A%2F%2Fsports.ndtv.com%2Findian-premier-league-2017%2Fipl-2017-shah-rukh-king-khan-and-son-abram-cheer-for-kkr-similar-tattoo-steals-the-limelight-1678830

Previous articleIncome Tax searches reveal Rs 89 cr channeled for RK Nagar bypoll
Next articleAwards are encouragement but can’t dictate films we make: Priyanka Chopra