पप्पू यादव को हथकड़ी लगाकर अदालत में पेश करने पर दारोगा समेत 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड

0

बिहार की राजधानी पटना की एक अदालत में बीते एक अप्रैल को 2 महीने पूर्व विधि व्यवस्था के एक मामले में मधेपुरा से सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को हथकड़ी पहनाकर पेश करने के मामले में गुरुवार(6 मार्च) को 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है

फाइल फोटो।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि निलंबित किए जाने वाले पुलिसकर्मियों में सहायक निरीक्षक प्रदीप कुमार, सहायक अवर निरीक्षक जमालुद्दीन और नौ सिपाही शामिल हैं। बता दें कि इस मामले में एक अप्रैल को प्रथम श्रेणी की न्यायिक दंडाधिकारी संगीता कुमारी की अदालत में पप्पू यादव को पेश किए जाने पर दंडाधिकारी ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद पप्पू की जमानत याचिका खारिज करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में आगामी 13 अप्रैल तक के लिए भेजे जाने का निर्देश दिया था।

गत 24 जनवरी को विधि व्यवस्था को लेकर पटना शहर के गांधी मैदान में दर्ज एक मामले में पुलिस ने सांसद पप्पू यादव को गत 27 मार्च की रात्रि में गिरफ्तार किया था। जन अधिकार पार्टी (जैप) के संरक्षक पप्पू यादव ने 27 मार्च को बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) में प्रश्नपत्र लीक मामले, बिजली दर में बढ़ोतरी सहित अन्य मामलों को लेकर जैप द्वारा पटना में आयोजित धरने में भाग लिया था।

उनके कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान पथराव होने से प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पडा था। पप्पू को एक अप्रैल को अदालत में पेश किये जाने के लिए पटना स्थित बेउर जेल से कैदियों के वाहन के जरिये हाथ में हथकड़ी लगाकर लाया गया और उनकी जमानत की याचिका खारिज होने पर उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया था।

Previous articleEVMs in focus in run-up to MP bypolls
Next article18 lakh cases where income & account profiles don’t match: FM