रामजेठमलानी की फीस अदागयी के विवाद में अब मामला और भी गरमा गया है बीजेपी ने आज कोर्ट के दस्तावेज प्रस्तुत करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल के केस को व्यक्तिगत् बताया और कहा कि करदाताओं पर ये एक बोझ है जो उन्हें केजरीवाल के कारण भुगतना पड़ रहा है।
इस मामले में बीजेपी नेता डाॅ हर्षवर्धन ने ट्वीट करते हुए अदालत के पेपर दिखाते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल पर हमला बोला और जेटली मानहानि विवाद में चल रहे उनके केस को व्यक्तिगत् बताया।
Court docs (Oct 2016) reveal the case is a private one. Asking taxpayer to bear expenses of Mr Kejriwal's loose tongue is brazenly unethical pic.twitter.com/Ub9yI921SQ
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) April 5, 2017
जबकि कल शाम पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सवाल किया था कि क्या मुझे अपनी जेब से भुगतान करना चाहिए?
जेठमलानी के बकाया बिल को मंजूर करने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देश देने वाले उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ईवीएम विवाद से ध्यान हटाने के लिए यह मामला उछाला जा रहा है। गौरतलब है कि जेठमलानी के बिल का भुगतान अब तक नहीं किया गया है और यह मामला अभी उप-राज्यपाल अनिल बैजल के पास लंबित है।
केजरीवाल का केस लड़ने पर जेठमलानी का बिल करीब 3.4 करोड़ रूपए का है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आप सरकार की लड़ाई को कमजोर करने के लिए पूरा विवाद पैदा किया जा रहा है।