VIDEO: गुजरात में कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल, लोगों ने सरेआम बेरहमी से की युवक की पिटाई, वायरल हुआ वीडियो

0

गुजरात के गांधीनगर से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जहां कानून को हाथ में लेकर ससुर ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर राजधानी के बीच सड़क पर सरेआम अपने दामाद की बेरहमी से पिटाई की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग गुजरात में कानून-व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं।

वीडियो में दामाद माफी मांगते हुए लोगों से मदद की गुहार लगा रहा है, लेकिन बेरहम लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। इन लोगों ने दामाद की कार को भी नुकसान पहुंचाया। यह घटना 20 मार्च की है।

खबरों के मुताबिक, दामाद पर आरोप है कि उसने कुछ दिन पहले ही अपनी गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिसकी वजह से महिला की हालत काफी बिगड़ गई थी।

इस घटना से महिला के पिता और मायके वाले ने अपने दामाद को सबक सिखाने के लिए ससुर ने अपने साथियों के साथ मिलकर जानवरों की तरह पिटाई की। वीडियो में ससुर और उसके साथी दामाद को लाठी से बुरी तरह मार रहे हैं।

(देखें वीडियो)

 

 

Previous articleनायडू बोले- ‘मैं पक्का मांसाहारी हूं, लेकिन जो संविधान में प्रतिबंधित है उसे नहीं खाना चाहिए’, सोशल मीडिया पर लोगों ने उड़ाया उपहास
Next articleयोगी सरकार ने किसानों का माफ किया 36,359 करोड़ रुपए का कर्ज