अभिनेत्री राखी सावंत को पंजाब पुलिस ने मुंबई से किया गिरफ्तार, पढ़ें- क्या है पूरा मामला

0

चर्चित बॉलीवुड अभिनेत्री राखी सावंत की पंजाब पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लुधियाना की एक अदालत ने राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था।

बता दें कि इस मामले में शिकायतकर्ताओं ने राखी पर एक टीवी शो के दौरान महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करके वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

इस मामले में अदालत की ओर से बार-बार समन भेजे जाने के बावजूद राखी 9 मार्च को मामले की सुनवाई के दौरान पेश नहीं हुई थीं, जिसके बाद कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख 10 अप्रैल तय की है।

शिकायतकर्ता का आरोप है कि ऐसा करके अभिनेत्री ने महर्षि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। बता दें कि लुधियाना पुलिस का दो-सदस्यीय दल गिरफ्तारी वारंट के साथ राखी को गिरफ्तार करने मुंबई पहुंची थी।

Previous articleकानून हाथ में लेने वालों पर योगी सरकार सख्त, SSP से बदतमीजी करने पर BJP नेता आजम खान गिरफ्तार
Next articleNon-veg Venkaiah Naidu says he avoids eating what is prohibited in Constitution, faces social media ridicule