केजरीवाल के बचाव में आए लालू, जेठमलानी से कहा- ‘क्या कमी है चाचा को, फ्री में लड़े केस’

0

लालू यादव भी अब जेठमलानी फीस विवाद में कूद पड़े है। केजरीवाल का केस फ्री में लड़ने के बारें में पैरवी करते हुए लालू ने कहा कि चाचा के पास पैसे की कमी नहीं है उन्हें केजरीवाल के लिए बिना फीस के ही इस केस को लड़ना चाहिए।

बता दें कि जेठमलानी की फीस का भुगतान करने पर केजरीवाल सरकार ने स्पष्ट कर दिया कि जेठमलानी की फीस दिल्ली सरकार ही देगी। ये अरविंद केजरीवाल का निजी मामला नहीं है बल्कि सरकार दिल्ली में हुए भ्रष्टाचार की जांच से जुड़ा हुआ है इसलिए दिल्ली सरकार द्वारा ही इस मामले में वकील की फीस का भुगतान किया जाना चाहिए।

एनआई के अनुसार लालू प्रसाद यादव ने कहा किराम जेठमलानी के पास पैसों की कमी नहीं हैं, उन्होंने हमारा केस भी फ्री में ही लड़ा था। इससे पहले वकील राम जेठमलानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा ता कि मैं अमीर लोगों से पैसे लैता हूं लेकिन गरीबों के लिए मुफ्त में पैरवी करता हूं।

बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल सहित आम आदमी पार्टी(आप) के नेताओं ने दिल्ली जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। आरोप लगाया है कि जब जेटली डीडीसीए के प्रमुख थे तब वह और उनका परिवार संस्था में आर्थिक कुप्रबंधन के लिए जिम्मेदार थे।

इस विवाद को बढ़ता देख इस केस में केजरीवाल के वकील रामजेठ मलानी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार मुझे फीस नहीं देती या केजरीवाल मुझे फीस देने में असमर्थ हैं तो मैं उनके लिए फ्री में केस लडूंगा। दरअसल अरविंद केजरीवाल को जेठमलानी ने 3.42 करोड़ का बिल भेजा है, जो उनकी केस लड़ने की फीस है।

Previous articleइशरत जहां केस में आरोपी रहे पीपी पांडे के हटने के बाद गीता जौहरी को बनाया गया गुजरात का नया DGP
Next articleVIDEO: देखिए योगी सरकार के पुलिस का कारनामा, थाने आए फरियादियों से करवाते हैं मालिश