राणा दग्‍गुबाती ने त्रिशा के साथ वायरल हुई अंतरंग तस्वीर पर तोड़ी चुप्पी

0

राणा दग्‍गुबाती पिछले दिनों एक्‍ट्रेस त्रिशा की किस करने वाली अंतरंग तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी जिस पर अब राणा ने सफाई देते हुए चुप्पी तोड़ी है।

सोशल मीडिया पर अभिनेता राणा दग्गुबाती और त्रिशा कृष्णन की अंतरंग तस्वीरों ने जमकर सुर्खिया बटोरी थी। माना जा रहा था कि यह एक अफवाह मात्र है लेकिन अब इस पर राणा दग्गुबाती ने सफाई पेश की है।

दरअसल एक पार्टी में राणा दग्गुबाती की त्रिशा को गाल पर किस करने वाली यह तस्वीर पॉपुलर टीवी होस्ट सुचित्रा की ट्विटर हैंडल से लीक हुईं थीं।

मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, राणा ने अब इस तस्वीर पर अपनी सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन क्या कह रहा है।उन्होंने कहा कि क्‍या आपको लगता है ऐसा होगा।

इस तरह की न जाने कितनी तस्‍वीरें होंगी। अगर सभी वायरल हो जाएं तो मैं फिल्‍मों से ज्‍यादा पसर्नल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहूंगा।

Previous articleभगवान कृष्ण पर विवादित ट्वीट को लेकर प्रशांत भूषण ने मांगी माफी
Next articleजेटली मानहानि केस: वकील जेठमलानी को 3.8 करोड़ रुपये सरकारी खजाने से देना चाहते थे केजरीवाल, LG ने सॉलीसीटर जनरल से मांगी सलाह