रूस के सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो स्टेशन में धमाका, 10 की मौत, कई घायल, मची अफरा-तफरी

0

रूस के मेट्रो ट्रेन में आज बड़ा धमाका। मेट्रो ट्रेन में हुए इस धमाके में लगभग 10 लोगों के मारे जाने की आशंका। और कई लोगों के घायल होने की खबर। शुरुआती जानकारी के मुताबिक धमाका सेन्नाया प्लोशेचाड स्टेशन पर हुआ।

हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया कि धमाकें की वजह क्या है। लेकिन रूस के राष्ट्रपति ने इस घटना पर कहा कि हम धमाकें की जांच करेंगे। माना जा रहा है कि इन धमाकों के पीछे आंतकी घटना का भी हाथ हो सकता है।

एक चश्मदीद ने ट्विटर पर लिखा कि जब वह स्वचालित सीढ़ियों से नीचे उतर रहा था तभी एक जोरदार धमाका हुआ जिससे पूरा सुरंग दहल गया। हमले के बाद स्टेशन को खाली करा लिया गया है।

मेट्रो स्टेशन पर जगह-जगह खून के दाग लगे हैं। धमाकों के बाद कई मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है और सुरक्षा जांच बढ़ा दी गई है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इन दिनों सेंट पीटर्सबर्ग में ही हैं।

Previous articleAt least 10 killed in Russia’s St Petersburg metro explosion
Next articleTop 5 stories of Monday evening that you must read