BJP विधायक का मुस्लिम समाज पर विवादित बयान कहा- ‘एक-एक मुल्ला तीन-तीन शादियां करता है’

0

सूरत में पूर्व मंत्री रहे मौजूदा बीजेपी विधायक नरोत्तम पटेल ने हिंदुत्व के एजेंडे को बुलंद करते हुए मुस्लिम समाज पर विवादित टिप्पणी की है। उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि ज्यादा शादियां होने की वजह से ही ट्रिपल तलाक की नौबत आती है। उन्होंने कहा कि एक-एक मुल्ला तीन-तीन शादियां करता है

बीजेपी विधायक सूरत की एक जनसभा बोल रहे थे उन्होंने कहा कि अब तक हमारे पास एक मोदी थे अब योगी जी भी आ गए है। अब राजनीती का मजा आएगा।

आगे उन्होंने मुस्लिम समाज में तलाक के मुद्दे पर विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि, एक-एक मुल्ला तीन-तीन शादी करता है। एक आदमी की तीन पत्नियां क्यों होती हैं और तीन पत्नियां होती हैं तो तलाक-तलाक-तलाक करते शादी तोड़ देते हैं।

उन्होंने कहा कि अब बीजेपी को वो तीन वोट भी मिल जाएगें। ट्रिपल तलाक बोलने से शादी नहीं टूट सकती, हमने तलाक-तलाक-तलाक शब्द का विरोध किया।

 

Previous articlePlea against Akhilesh Yadav infructuous: Supreme Court
Next articleजानिए, सुनील ग्रोवर ने राजू श्रीवास्तव से कपिल के बारें में क्या कहा