सोनी इंटरटेनमेंट पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का आखिरी पढ़ाव रविवार (2 अप्रैल) को समाप्त हो गया है। जिसके साथ ही इंडियन आइडल ने अपने नौवें सीजन का विजेता चुन लिया है, फिल्म बाहुबली में सिंगिंग कर चुके सिंगर एलवी रेवंत के विनर बने।
मुक्तसर पंजाब के खुदाबक्श को दूसरा और पी वी एन एस रोहित को तीसरा स्थान मिला। बता दें कि, रेवंत और रोहित हैदराबाद से हैं जबकि खुदा बख्श पंजाब के एक गांव से ताल्लुक रखते हैं।
एलवी रेवंत के जीतने के कयास पहले से ही उनके फैंस लगा रहे थे। कुछ लोगों ने तो रेवंत का नाम सोशल मीडिया पर पहले ही विनर बनाकर घोषित कर दिया था।
#LVRevanth is the Winner of #IndianIdol9 Cheers !! Thanks India for Watching Indian Idol with this feel and Doing Lakhs of Votes. Thanksalot
— Hemant Sharma (@iamhemant97) April 2, 2017
Indian Idol 9 (2017) #IndianIdolWinner Announced – If He is not Revanth then who Check here – https://t.co/VejYzP8XPl pic.twitter.com/gEVwHGj2gx
— Hemant Sharma (@iamhemant97) April 2, 2017
इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने ग्रांड फिनाले के विनर का नाम लिया जो कि रेवंत का नाम था, सचिन ने रेवंत को बधाई दी। सचिन की ओर से सम्मान पाकर रेवंत बेहद खुश दिखाई दिए।
रेवंत को 25 लाख रुपये का पुरस्कार भी मिला। इंडियन आइडल’ के ग्रैंड फिनाले में पहुंचे डॉ. मशहूर गुलाटी ने अभिनेत्री रवीना टंडन ने भी डांस किया।