दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे तमिलनाडु के किसानों से शुक्रवार(31 मार्च) को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जाकर मुलाकात की। इस दौरान राहुल करीब 10 मिनट तक किसानों के बीच मौजूद रहे और उनकी समस्याएं सुनीं। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार को गरीब और किसानों का विरोधी बताते हुए जमकर हमला बोला।
फोटो: INC Indiaइस मौके पर मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने इस देश के अमीरों का कर्जा माफ किया है तो इन किसानों के का कर्ज क्यों नहीं माफ होना चहिए, जिन्होंने इस देश को बनाया है।
तो किसानों की क्या गलती है, इनकी मदद क्यों नहीं हो रही है?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 31, 2017
उन्होंने कहा कि इनकी(तमिलनाडु के किसान) आवाज ना हिन्दुस्तान की सरकार और ना ही पीएम को सुनाई देती है। पीएम की जिम्मेदारी है कि इनकी बात सुनें। राहुल ने कहा कि ये सरकार गरीब और किसान विरोधी है।
New Delhi: Congress VP Rahul Gandhi meets TN farmers protesting for drought relief funds at Jantar Mantar pic.twitter.com/1kxmAkL64d
— ANI (@ANI) March 31, 2017
कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि पिछले तीन सालों में इस सरकार ने 1 लाख 40 हजार करोड़ रुपये हिंदुस्तान के 50 सबसे बड़े उद्योगपतियों का माफ कर दिया। तो किसानों की क्या गलती है, इनकी मदद क्यों नहीं हो रही है?
बता दें कि तमिलनाडु के करीब 200 किसान पिछले 20 दिनों से राहत पैकेज की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि सूखे के चलते उनकी फसलें बर्बाद हो गई है। इसलिए उन्हें राहत प्रदान की जाए।