पाकिस्तान के परचिनार में बम ब्लास्ट, 5 लोगों की मौत, कई घायल

0

पाकिस्तान में एक बार फिर से ब्लास्ट हुआ है, यह ब्लास्ट पाकिस्तान के कबाइली इलाके पराचिनार में हुआ है। इसमें लगभग 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 30 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

file photo

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय राजनीतिक एजेंट इकारामउल्ला खान ने इस बात की जानकारी दी। यह धमाका शहर के नूर मार्केट में हुआ है। बता दें कि पेशावर के साउथ में पारचिनार पाकिस्तान के कबाइली इलाके का सबसे बड़ा शहर है।

 

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार धमाके के बाद पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और जांच शुरू कर दी है।गौरतलब है कि इस साल की शुरूआत में अफगानिस्तान के साथ सीमा के पास, परचिनार में एक सब्जी बाजार में विस्फोट होने से कम से कम 21 लोग मारे गए थे जबकि 65 घायल हो गए थे।

Previous articleअयोध्या मामला: SC ने सुब्रमण्यम स्वामी से पूछा- क्या आप इसके पक्षकार हैं? फिलहाल हमारे पास आपको सुनने का वक्त नहीं है
Next articleमुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव के गौशाला पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, देखें वीडियो