गुजरात चुनाव से पहले अमित शाह की कांग्रेस नेता वाघेला से मुलाकात के बाद अटकलें तेज

0

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज बहुत लम्बे समय के बाद गुजरात विधानसभा पहुंचे। वे अहमदाबाद के नारणपुरा से विधायक भी हैं।

इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कभी बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे और अब काफी सालों से कांग्रेस में शामिल शंकर सिंह बाघेला से मुलाकात की। इस दौरान इन दोनों के अलावा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मौजूद रहे।

विधानसभा का सत्र शुक्रवार को खत्म हो रहा है इसलिए शाह विधायक के तौर पर हाजिरी देने पहुंचे थे. विधानसभा बहस में हिस्सा लेते हुए उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला।

बैठक के बाद वे कांग्रेस के नेता शंकरसिंह वाघेला से चाय पर चर्चा के लिए मिले. इस मुलाकात से अटकलों का दौर शुरू हुआ है।वाघेला से अमित शाह के साथ हुई इस मुलाकात के कई राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं।

राज्य में बीजेपी पिछले 15 सीलों से सत्ता में हैं और उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड में भारी जीत के बाद वह गुजरात में भी कांग्रेस को भारी झटका देने की तैयारी में है।

Previous articleRaveena Tandon’s film ‘Maatr’ won’t feature Rahat Fateh Ali Khan in music video
Next articleइंडोनेशिया: 23 फुट लम्बा अजगर ने किसान को निगला, पेट काटकर निकाला गया शव