VIDEO: पुलिसकर्मी पर रौब दिखाते हुए महिला की दबंगई, बोली- जज की बेटी हूं, औकात बता दूंगी

0

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें एक महिला पुलिस अधिकारी को औकात दिखाने की बात करती हुई दिख रही है। महिला पुलिस के उस अधिकारी से कहती है कि मैं सुप्रीम कोर्ट के जज की बेटी हूं, तेरी क्या औकाद है तुझे बता दूंगी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिसकर्मी महिला को अवैध तरीके से गाड़ी पार्क करने से रोकता है तो वह महिला उसपर रौब झाड़ने लग जाती है। महिला को खुद को सुप्रीम कोर्ट के जज की बेटी बता रही है। इसके बाद भी पुलिस वाला उसे अवैध पार्किंग करने से रोकता है तो महिला उसे चोर और पैसे देकर नौकरी पाने का आरोप लगता देती है।

देखें पुलिसकर्मी पर रौब दिखाते हुए महिला की दबंगई

मैं सुप्रीम कोर्ट के जज की बेटी हूं, तेरी औकात दिखा दूंगी, देखें पुलिसकर्मी पर रौब दिखाते हुए महिला की दबंगई

Posted by जनता का रिपोर्टर on Wednesday, March 29, 2017

इतना ही नही बाद में महिला पुलिस जवान का मजाक भी उड़ा रही है। महिला पुलिस के उस अधिकारी से कहती है कि मैं सुप्रीम कोर्ट के जज की बेटी हूं, तेरी क्या औकाद है तुझे दिखाऊं ? इतना ही नही दोनों के बीच खुब तीखी झड़प भी होती है।

पहली नजर में यह वीडियो दिल्ली का लग रहा है, हालांकि अब तक नहीं पता चल पाया है कि यह कब और कहां की घटना का वीडियो है।

 

 

Previous articleजज को पसंद नहीं आए पत्रकारों के कपड़े, पूछा- ‘कैसे पत्रकार जीन्स और टी-शर्ट पहनकर कोर्ट में चले आते हैं?’
Next articleKohli says friendship comment was ‘blown out of proportion’