BJP सांसद हुकुमदेव की दबंगई, बस में अकेले बैठकर विमान तक पहुंचे, मचा हंगामा

0

शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ का एयर इंडिया के एक कर्मचारी के साथ मारपीट का विवाद अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब एक और सांसद पर एयरपोर्ट पर दबंगई करने का आरोप लगा है। इस बार यह आरोप मधुबनी से भाजपा सांसद हुकुमदेव नारायण यादव पर लगा है।

फाइल फोटो।

वरिष्ठ सांसद हुकुमदेव पर आरोप है कि उन्होंने पटना एयरपोर्ट पर अपनी धौंस दिखाते हुए टर्मिनल से विमान तक बस में बैठकर विमान तक अकेले ही चले गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला बीते रविवार का है जब बीजेपी सांसद हुकुमदेव ने पटना से दिल्ली की फ्लाइट ली।

रिपोर्ट्स के अनुसार, सांसद ने पटना एयरपोर्ट पर अकेले ही बस में सवार होकर फ्लाइट तक चले गए, जबकि दूसरे यात्री धूप में इंतजार करते रहे। जिसके बाद बाकी यात्रियों को दूसरी बस में भेजा गया। हालांकि, बीजेपी सांसद का दावा है कि उन्‍हें अकेले भेजने का फैसला एयरलाइंस का था।

दरअसल, यह मामला तब सामने आया जब उसी विमान से यात्रा कर रहे वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर ने ट्वीट कर जानकारी दी। उनके द्वारा ट्वीट करते ही यह मामला तूल पकड़ लिया है। पत्रकार संकर्षण ठाकुर का कहना है कि सांसद ने अकेले ही जाने का दबाव डाला था।

दिल्ली पहुंचने के बाद जब सांसद हुकुमदेव से इस बारे में पत्रकारों के सवाल पूछने पर बिफर पड़े। सांसद ने कहा कि इस मामले में क्या किसी ने उनके खिलाफ शिकायत की है? कोई मामला दर्ज हुआ है? उन्होंने कहा कि बस में अकेले बैठने का फैसला एयरलाइन्स के कर्मचारियों का था न कि उनका।

Previous articleJammu and Kashmir: SC asks Centre to consider other means than use of pellet guns
Next articleThirteen arrested in Gujarat communal clash