केजरीवाल का बड़ा एलान, कहा- MCD चुनाव जीतने पर खत्म करेंगे हाउस टैक्स, पुराना एरियर भी होगा माफ

0

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार(25 मार्च) को एलान किया कि अगर दिल्ली नगर चुनाव में आम आदमी पार्टी(आप) को जीत मिलती है तो रेजिडेंशियल हाउस टैक्स खत्म कर दिए जाएंगे। उन्होंंने कहा कि साथ ही पुराना बकाया एर‌ियर भी माफ होगा।

फाइल फोटो

उन्होंने एमसीडी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कई सड़कें और गलियों को बार-बार बनाया गया है। उन्होंने कहा कि एमसीडी में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार होता है, ज‌िसे रोका जा सकता है। केजरीवाल ने कहा कि नगर निगम के अकाउंट्स हमने देखे हैं, परखे हैं और हमें लगता है दिल्ली के लोग इतना टैक्स दे रहें हैं, वह सब चोरी हो रहा है। उनका दावा था कि एमसीडी में बैठे भाजपा पार्षद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।

इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी की अगर एमसीडी चुनाव में जीत होती है तो वो हर महीने की 7 तारीख तक नगर निगम और एमसीडी के कर्मचारियों को सैलरी हर हाल में उनके अकाउंट में पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि साथ ही हम एक साल के अंदर एमसीडी का सारा घाटा खत्म कर देंगे।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारी सरकार बनने से पहले कहा गया था कि हम बिजली के बिलों को आधा नहीं कर पाएंगे, पानी माफ नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था उसे पूरा करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि हमने 12.5 परिवारों को मुफ्त पानी दिया है।

Previous article600 करोड़ रुपए की ठगी करने वाला चैन्नई का ठग दिल्ली में गिरफ्तार, किराए की कोठियों पर लेता था लोन
Next articleWill end residential house tax if AAP wins MCD polls: Kejriwal