योगी आदित्यनाथ की तुलना गुंडे से करने के बाद शिरीष कुंदर के खिलाफ FIR दर्ज, बिना शर्त माफी मांगने को हुए तैयार

0

फराह खान के पति और फिल्म मेकर शिरीष कुंदर ने उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा था कि  ‘अगर किसी गुंडे को CM बनाया जा सकता है तो फिर दाऊद को CBI का डायरेक्टर और माल्या को RBI का गवर्नर होना चाहिए।’ इसके बाद शिरीष कुंदर को यूपी के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करना भारी पड़ गया है। उन पर यूपी पुलिस ने FIR दर्ज की है। FIR की बात साने आते ही कुंदर ने माफी मांग ली।

शिरीष कुंदर के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में आदित्यनाथ योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में FIR दर्ज की गई है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते है। इससे पहले भी वह कई विवादित बयान ट्वीट्स कर दे चुके है। इस पर उन्होंने जमकर उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निशाना बनाया था।

https://twitter.com/ShirishKunder/status/845321257482563585

FIR दर्ज होने के दो घंटे बाद ही शिरीष ने ट्वीट पर माफी मांगी है। उन्होंने कहा ‘मैं बिना शर्त के माफी मांगता हूं, मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।’

आपको बता दे कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के बाद एक छात्र नेता को गिरफ्तार कर लिया गया था।

Previous articleविजय माल्या के प्रत्यर्पण पर ब्रिटिश सरकार तैयार, कोर्ट करेगा फैसला
Next article2 girls badly burnt in car fire, die