देखें वीडियो: ट्रेन में सीट को लेकर महिलाओं में हुई गुत्थमगुत्था का वीडियो हुआ वायरल

0

महाराष्ट्र में लोकल ट्रेन की भीड़ सारी दुनिया में मशहूर है। इस तरह की भीड़ भरी ट्रेनों से रोज नई कहानियां सामने आती है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में भीड़ से भरी हुई ट्रेन में सीट पर बैठने को लेकर हुई मारपीट की बात सामने आई है। ये वीडियो इसलिए इस कारण से भी अधिक वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें मारपीट करने और झगड़ने वाली महिलाएं है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले सीट पर बैठने को लेकर हुए झगड़े में सिर्फ बातचीत होती है बाद में ये और तेज होते हुए झगड़े में बदल जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बात बड़ते देख एक महिला पुलिस को बुलाने की बात करती है और वह इसके लिए फोन भी लगाने लगती है।

फोन मिलाते हुए महिला कहती है बताती हूं तुझे मैं, तुने मुझे मारा क्यों। इतना कहकर वह पास बैठी महिला को एक थप्पड़ मार देती है। इसके बाद तो ये लड़ाई अक्रामक रूप ले लेती है। दोनों ही महिलाएं एक-दूसरे से जबरदस्त तरीके से भिड़ जाती है।

Previous articleUS health care vote postponed, blow to Trump
Next articleशिवसेना सांसद गायकवाड़ पर पांच एयरलाइंस कंपनियों ने लगाया प्रतिबंध