पंजाब सरकार के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने दो ट्रैफिक पुलिसवालों का स्टिंग कर उनको घूस लेते हुए रंगे हाथों पकडा। इसके बाद घूस लेने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। जगजीत सिंह नाम का पुलिसकर्मी माफी मांगता रहा, लेकिन बादल माफ करने के मूड में नहीं थे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना के खन्ना में पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल खुद गाड़ी चला रहे थे, तभी उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के दो कर्माचरी मनजीत सिंह और जगजीत सिंह को बीच सड़क पर लोगों से पैसे मांगते देखा। बादल ने तुरंत मोबाइल से उसकी फिल्म बना ली। जगजीत सिंह नाम का पुलिसकर्मी मंत्री से लगातार माफी मांगता रहा, सर मुझे माफ कर दिजिए मेरे छोड़-छो़ड़े बच्चें है यह मेरी पहली गलती है।
घूस लेने वाले पुलिस से मंत्री ने यह भी कहा कि इतना वेतन होने के बावजूद वह रिश्वत क्यों ले रहा है। जिस पर पुलिस मुलाजिम ने वित्त मंत्री से माफी मांगी। वित्त मंत्री ने इसका पूरा वीडिया बनाकर लुधियाना पुलिस के कमिश्नर कुंवर विजय प्रताप सिंह को सौंप दिया, जिसके बाद विभाग ने कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।