सासंदों को महिला सशक्तिकरण की सीख देने के लिए दिखाई जाएगी आमिर खान की ‘दंगल’ फिल्म

0

23 मार्च यानी गुरुवार को बॉलीवुड अभिनेता अमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ का प्रदर्शन किया जायेगा। फिल्म ‘दंगल’ का प्रसारण संसद भवन परिसर में बालयोगी ऑडिटोरियम में किया जायेगा। इसका प्रसारण दोनों सदनों की कार्यवाही खत्म होने के बाद शाम के समय किया जायेगा। फिल्म ‘दंगल’ न केवल महिला सशक्तीकरण का संदेश दिया गया है बल्कि यह मनोरंजन से भी भरपूर है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबुक, इस फिल्म का प्रदर्शन लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की पहल पर किया जा रहा है।लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि लोकसभा अध्यक्ष ने संसद के दोनों सदनों के सदस्यों के लिए 23 मार्च को शाम साढ़े छह बजे लोकप्रिय हिन्दी फिल्म ‘दंगल’ का प्रदर्शन करने की इच्छा व्यक्त की है।

बता दें कि, दंगल फिल्म में हरियाणा की महिला कुश्ती खिलाड़ी गीता फोगाट और बबीता फोगाट पर आधारित है। इस फिल्म में आमिर खान ने गीता और बबीता के पिता और पूर्व कुश्ती खिलाड़ी महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया है।

Previous articleSonakshi wants to ask Salman the ‘marriage question’
Next articleJNU में रिसर्च सीटों में 83% कटौती, MPhil/Phd की सीटें 1174 से घटाकर 194 की गईं