उत्तर प्रदेश सरकार का गौ-तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध का आदेश

0

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने गौ-तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और माननीयों को पूर्व की सरकार द्वारा स्टेटस सिंबल के लिए दी गयी सुरक्षा की समीक्षा का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगियों की आज लोक भवन में बैठक के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर मुख्यमंत्री ने गौ-तस्करी पर पूर्ण प्रतिबंध का निर्देश दिया। साथ ही आगाह किया कि इस संबंध में किसी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

सिंह के साथ मौजूद उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पूर्व की सरकार द्वारा माननीयों को दी गयी सुरक्षा की समीक्षा करने को कहा है और जिन्हें वाकई जरूरत है, उन्हें ही सुरक्षा मिले। स्टेटस सिंबल के रूप में सुरक्षा नहीं दी जाएगी।

पीटीआई की खबर के अनुसार, आदित्यनाथ ने आज सचिवालय एनेक्सी स्थित अपने कार्यालय की स्वच्छता का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिया कि सार्वजनिक जगहों पर पान मसाला और पान खाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाए। शर्मा ने दावा किया कि पिछले 40 साल में किसी मुख्यमंत्री ने इस तरह निरीक्षण नहीं किया। इससे पहले हेमवती नंदन बहुगुणा ने ऐसा निरीक्षण किया था।

कानून व्यवस्था को भाजपा सरकार की शीर्ष प्राथमिकता बताते हुए योगी ने कहा कि महिलाओं और लडकियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किये जाने चाहिए।
Previous articleUK police officer knifed in ‘terrorist incident’ in Parliament
Next articlePunjab CM should ask Sidhu to refrain frm doing TV: Rohatgi