उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार संसद पहुंच योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार(21 मार्च) को लोकसभा में वित्त विधेयक पर अपनी राय रखी। इस दौरान योगी ने प्रधानमंत्री मोदी का खूब गुणगान किया। सीएम के सीएम ने कहा सदन को भरोसा देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री के सपनों का प्रदेश होगा। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के अनुसार हम उत्तर प्रदेश का निर्माण करेंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री बनने के बाद आदित्यनाथ आज पहली बार संसद पहुंचे।
इस दौरान योगी ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर चुटकी भी ली। योगी ने कहा कि खड़गे जी मैं आदरणीय राहुल जी से उम्र में एक साल छोटा हूं। वहीं अखिलेश जी से एक साल बड़ा हूं। दोनों की जोड़ी के बीच में जो आ गया, ये आपकी विफलता का बड़ा कारण हो सकता है। आपको आमंत्रित करूंगा।
इस पर खड़गे ने कहा कि एक बार अधिकार में आए हैं, वहां के सीएम बने हैं, आपको बधाई पर आप इस स्टैंडर्ड को मेंटेन करो। उस कुर्सी की गरिमा रखकर आगे चलो। आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले समय में यूपी दंगा मुक्त और गुंडागर्दी मुक्त प्रदेश बनेगा। मैं सभी सासंदों को यूपी में आने के लिए आमंत्रित करता हूं।
पढ़ें, योगी की मुख्य बातें:-
- योगी ने कहा कि जब पहली बार यहां पर आया तो गोरखपुर की छवि काफी खराब थी। मैंने सासंद के तौर पर गोरखपुर में काम किया, और अब गोरखपुर की छवि बदली है।
- प्रधानमंत्री मोदी ने तब सत्ता संभाली थी जब देश आर्थिक दिक्कतों से गुजर रहा था।
- मैं मान्यीय वित्त मंत्री(अरुण जेटली) जी का अभिनंदन करता हूं कि उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं की ओर ध्यान दिया।
- सरकार की योजनाओं के जरिए युवाओं, महिलाओं का भला हुआ है।
- चुनाव के पहले और बाद भी प्रधानमंत्री जी ने कहा कि हमारी सरकार किसानों और गरीबों के लिए समर्पित होगी।
- पीएम मोदी जी ने तीन साल में सरकार देश की अर्थव्यवस्था में नई जान फूंकी है।
- देश के युवाओं के लिए केंद्र सरकार ने कई प्रकार की योजना लेकर आई।
- मैं 1998 से लगातार सदन में चुनकर आ रहा हूं, अब तक हमारी कोई सुनता नहीं था। गोरखपुर का उर्वरक कारखाना बंद था।
- मैं प्रधानमंत्री जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने उस बंद कारखाने को पुनः चलवा दिया और नया कारखाना भी खुलवा दिया।
- यूपी के 25 जिले इन्फ्लेटाइटिस से ग्रस्त थे। मोदी जी ने गोरखपुर को एम्स दिया।
- तभी हमने कहा कि इस समस्या से मुझे लड़ना है। 15 वर्ष में हमने गुंडा टैक्स बंद किया, हमारे यहां दंगे नहीं हुए और सुशासन लागू किया। अब यूपी में भी इस तरह की स्थिति लागू करने में सफल होंगे।