तोमर की LLB की डिग्री को बिहार के तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने किया रद्द

0

बिहार में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय ने दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की एलएलबी की डिग्री रद्द कर दिया है। समाचार एजेंसी ANI ने तोमर की LLB की डिग्री रद्द होने की खबर दी।

आपको बता दे कि दिसंबर में, विश्वविद्यालय की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था ने टिल्का मंझी भागलपुर विश्वविद्यालय (TMBU) सिंडिकेट से तोमर के कानून की डिग्री रद्द करने की सिफारिश की थी।

बिहार के भागलपुर जिले में स्थित तिलकामांझी भागलपुर विवि ने यह कदम सीनेट की हुई बैठक के बाद उठाया है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को इसे लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया था। उसके बाद इस पर मुहर लग गयी थी। बताया जा रहा है कि दिसंबर माह में ही कुलपति कार्यालय में परीक्षा बोर्ड की बैठक हुई थी।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, जितेंद्र तोमर पर दिल्ली का कानून मंत्री रहते हुए यह आरोप लगा था कि उनका प्रमाण पत्र जाली है और उसका कोई रिकार्ड संस्थान के पास उपलब्ध नहीं है। उसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम विवि में जांच करने आयी जहां से तोमर ने डिग्री लेकर पढ़ाई करने की बात कही थी।

Previous articleपाकिस्तान से भारत लौटे दोनों सूफी मौलवी ने अपने परिजनों के साथ की सुषमा स्वराज से मुलाकात
Next articleChina warn India over invite to Dalai Lama for Buddhists seminar in Bihar