यूपी: योगी आदित्यनाथ के CM बनते ही बंद किए गए दो बूचड़खाने

0

उत्तर प्रदेश में भारी जीत दर्ज करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को चुना। आदित्यनाथ के उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद इलाहाबाद में दो बूचड़खाने सील किए गए हैं।

समाचार एजंसी एएनआई के मुताबिक नगर निगम अथॉ़रिटी ने दो बूचड़खानों को बंद कर दिया है। योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उत्तर प्रदेश के 21वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली, योगी अपनी कट्टर छवि के लिए जाने जाते हैं। बता दें कि, वो पिछले पांच बार से लगातार गोरखपुर के सांसद चुने गए हैं लेकिन अब यूपी के मुख्यमंत्री बन गए है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के फायरब्रांड नेता व गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री चुनने के बाद पूरे उत्तर प्रदेश में आतंक सा आ गया है। योगी आदित्यनाथ और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, दोनों ने ही चुनावी रैलियों के दौरान यूपी में सत्ता में आने पर बूचड़खानों को बंद करने की बात कही थी।

Previous articleLS passes Railways appropriation bills
Next articleउपहार सिनेमा अग्निकांड में गोपाल अंसल को सजा, नहीं दिया गया समर्पण करने का समय