खुद को सोशल मीडिया पर मशहूर करने की खातिर दुनिया भर में कई लोग अजीब-अजीब हरकते कर डालते है। अमेरिका में ऐसा ही मामला सामने आया है। रोडनी जेम्स हेस नामक एक व्यक्ति पुलिस से मजाक कर रहा था जिसमें वो पुलिसकर्मी को अपनी गाड़ी से कुचलने का नाटक कर रहा था।
पुलिस के साथ अपनी इस घटना को रोडनी जेम्स हेस ने फेसबुक लाइव स्ट्रीमिंग पर लगा रखा था। लेकिन हेस नहीं जानता था कि मशहूर होने के लिए उसका किया गया ये मजाक बेहद भारी पड़ने जा रहा था।
समाचार पत्र ‘द सन’ के मुताबिक 36 वर्षीय अमेरिकी शख्स रोडनी जेम्स हेस पुलिसकर्मी को अपनी गाड़ी से कुचलने का नाटक किया था। पुलिस ने इस घटना को सच मानकर रोडनी को गोली मार दी। जब यह घटना घटी उस वक्त रोडनी की मंगेतर जोनिशा प्रोवोस्ट फेसबुक पर पुरी घटना देख रही थी।
इस मामले पर टेनेसी ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन की रिपोर्ट में कहा गया है कि रोडनी अजीब हरकतें कर रहा था, उसने पुलिसकर्मी को दो बार टक्कर मारने की कोशिश की थी। इसके बाद पुलिस द्वारा कि गई जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया। सारी दुनिया इस लाइव वीडियो को देख रही थी।
पुलिस नहीं जानती थी कि हमस मजाक कर रहा है। जबकि वीडियो में दिखाया गया कि पुलिसकर्मी की गाड़ी को ठोकर मारने के बाद पुलिस वाले घेर लेते हैं जिसके बाद हेस पुलिस के बड़े अधिकारियों से बात कराने की गुजारिश करता है, लेकिन वह आगे कुछ बोल पाता उससे पहले ही पुलिस वाले उसे उसे गोली मार देते है।
https://www.facebook.com/395091467534674/videos/395093420867812/