जाट आंदोलनकारियों को रोकने के लिए दिल्ली में धारा 144 लागू

0

दिल्ली पुलिस ने सोमवार(20 मार्च) को संसद का घेराव करने जा रहे जाट समुदाय के सदस्यों को रोकने के लिए दिल्ली में धारा 144 लगाने का निर्णय किया है और इस वजह से आज से दिल्ली में लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित हो जाएगा।

दिल्ली पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने के लिए आज से राष्ट्रीय राजधानी में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाने का और सोमवार को लुटियंस दिल्ली में सख्त निगरानी रखने का निर्णय किया है।

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति (एआईजेएएसएस) ने अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में ससंद का घेराव करने और राजमार्गों को अवरुद्ध करते हुए दिल्ली सीमा पर धरना देने का आह्वान किया है।

रेलवे, मेट्रो में पुख्ता सुरक्षा इंतजाम के साथ सीमाई इलाके सहित अन्य सभी आवागमन के रास्ते बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली की सभी सीमा सील कर दी गई है और ट्रैक्टर-ट्रॉली पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक अतिसुरक्षित क्षेत्रों समेत राजधानी में प्रवेश के सभी मागरे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। कानून-व्यवस्था हाथ में लेने पर आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Previous articleऐश्वर्या राय बच्चन के पिता का निधन, लंबे समय से थे बीमार
Next articleदिल्ली के हजरत निजामुद्दीन दरगाह के लापता सूफी मौलवी कल लौटेंगे स्वदेश