देखें वीडियो: पंजाब के ‘आप’ विधायक का अवैध वसूली करते लोगों को पकड़ने का वीडियो हुआ वायरल

0

पंजाब के एक नवनिर्वाचित विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दिखाया गया है विधायक अचानक से वसूली करते लोगों के डेरे पर आ धमकते है।

उन्हें देखने के बाद वहां वसूली करते लोग भाग खड़े हुए इसके बाद विधायक ने वहां वसूली की पर्चियां दिखाई। विधायक जाते हुए लोगों को बात करने के लिए बुलाते है लेकिन वह नहीं आते।

विधायक ने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अमिरिन्द्र सिंह को मुखातिब करते हुए कहा कि ये गुंडा टैक्स की पर्चियां है। इन पर नम्बर भी छपा हुआ है। वह रसीदों पर छपे हुए नम्बरों को दिखाते है।

इसके बाद विधायक ने प्रशासन अधिकारी से फोन पर बात करते हुए मामले से अवगत कराया और वहां के हालात के बारें में बताया।

Previous articleKejriwal government tells High Court, investigations stalled in FIR against Reliance
Next articleयूपी: BJP विधायक के बेटे की दबंगई से डरे पुुलिसवालों ने SP से लगाई तबादले की गुहार