आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास हुए दो धमाके, जांच में जुटी पुलिस

0

उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार सुबह दो धमाकों से हड़कंप मच गया। रिपोर्ट के मुताबिक, पहला धमाका आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 के पास हुआ जबकि जबकि दूसरा धमाका स्टेशन के पास एक मकान की छत पर हुआ है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

धमाके की खबर मिलते ही आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। बता दें कि इससे कुछ घंटे पहले ही रेलवे ट्रैक को उड़ाने की धमकी मिली थी।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ताजमहल पर आतंकी संगठन ISIS द्वारा आतंकी हमले होने की खबर आई थी। खुफिया सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार, आईएस समर्थित ‘अहवाल उम्मत मीडिया सेंटर’ ने एक ग्राफिक्स जारी  किया था, जिसमें ताज महल पर भी हमले की बात कही गई है।

Previous articleदिल्ली: सिख लड़के के केश काटने की झूठी खबर को लेकर इलाके में फैला तनाव
Next articleBJP to finally announce its chief minister for Uttar Pradesh today