PM मोदी और अमित शाह की मौज़ूदगी में यूपी के नए CM का शपथ ग्रहण 19 मार्च को

0

यूपी विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद भी बीजेपी अब तक मुख्यमंत्री पद पर फैसला नहीं कर पाई है। लेकिन इस बीच खबर है कि लखनऊ के स्मृति उपवन में 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण सामारोह होगा।इस मौके पर पीएम मोदी और अमित शाह भी मौज़ूद रहेंगे।

फाइल फोटो

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 18 तारीख को शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के नाम का एलान हो सकता है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और शनिवार शाम बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद सीएम की तलाश खत्म हो जाएगी।

आपको बता दें कि, यूपी में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं, लेकिन इस रेस में गाजीपुर से पार्टी के सांसद मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे है। इनके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपी बीजेपी चीफ केशव प्रसाद मौर्या और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। लेकिन सीएम कौन होगा ये अभी तक बताया नहीं गया है।

Previous article‘Baahubali’ a big story, couldn’t put it in one film: Rajamouli
Next articleDMK seeks PM’s intervention on passage of women’s bill