यूपी विधानसभा चुनाव में मिली शानदार जीत के बाद भी बीजेपी अब तक मुख्यमंत्री पद पर फैसला नहीं कर पाई है। लेकिन इस बीच खबर है कि लखनऊ के स्मृति उपवन में 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण सामारोह होगा।इस मौके पर पीएम मोदी और अमित शाह भी मौज़ूद रहेंगे।
फाइल फोटोमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 18 तारीख को शाम 5 बजे विधायक दल की बैठक होगी जिसमें मुख्यमंत्री पद के दावेदार के नाम का एलान हो सकता है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य का कहना है कि उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है और शनिवार शाम बीजेपी विधायकों की बैठक बुलाई गई है, जिसके बाद सीएम की तलाश खत्म हो जाएगी।
Uttar Pradesh: Oath ceremony of new UP CM and ministers to be held on 19th March at Smriti Upwan, Lucknow.
— ANI UP (@ANINewsUP) March 17, 2017
आपको बता दें कि, यूपी में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद के कई दावेदार हैं, लेकिन इस रेस में गाजीपुर से पार्टी के सांसद मनोज सिन्हा का नाम सबसे आगे है। इनके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह, यूपी बीजेपी चीफ केशव प्रसाद मौर्या और गोरखपुर से सांसद योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल है। लेकिन सीएम कौन होगा ये अभी तक बताया नहीं गया है।
Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi and BJP President Amit Shah to be present at the oath ceremony. pic.twitter.com/6ElSH3dW0z
— ANI UP (@ANINewsUP) March 17, 2017