अक्षय कुमार ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को दिए 1.08 करोड़ रुपये

0

अभिनेता अक्षय कुमार ने छत्तीसगढ़ के सुकमा में 11 मार्च को हुए नक्सली हमले में शहीद हुए CRPF के 12 जवानों के परिवार को 1 करोड़ 8 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। सीआरपीएफ के द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर इस बात की सूचना दी गई कि अक्षय ने हर शहीद के परिवार को 9-9 लाख रुपये की मदद की है।

फाइल फोटो

अक्षय की मदद की पुष्टि करते हुए सीआरपीएफ़ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया गया है, जिसमें अक्षय के इस कदम की सराहना करते हुए अधिकारियों ने इस राशि के दिए जाने की पुष्टि की है। अक्षय के इस कदम की सराहना करते हुए सीआरपीएफ ने लिखा, “अक्षय का यह कदम उनकी देशभक्ति और देश के लोगों और सेना के प्रति उनके समर्पण को दर्शाता है।”

शहीदों के परिवार की आर्थिक मदद किए जाने के बाद गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी अक्षय कुमार की जमकर तारीफ की है। गृहमंत्री ने ट्वीट करके अक्षय कुमार के इस मदद की काफी तारीफ की है। उन्होंने अपने ट्वीट में अक्षय कुमार को टैग करते हुए लिखा कि आपकी उदारता सराहनीय है।

साथ ही उन्होंने आगे लिखा कि यह अन्य देशवासियों को भी शहीदों के परिवार की मदद के लिए प्रेरित करेगा। इसके अलावा गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शहीद जवानों के परिवारों को 1.08 करोड़ रुपये आर्थिक मदद देने के लिए अक्षय कुमार को धन्यवाद भी कहा

 

Previous articleDelaware declares April as Sikh Awareness & Appreciation Month
Next articleCong forces adjournment in RS protesting Goa Guv’s role